राजकीय महाविद्यालय, सैक्टर-1 में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पंचकूला सितंबर 12 : मेहर फाउंडेशन, सैक्टर-12ए, पंचकूला द्वारा राजकीय महाविद्यालय, सैक्टर-1, पंचकूला में मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में पढ रहे स्नातकोत्तर के छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री निपुण पब्बी व श्री सिद्धान्त टुटेजा के माध्यम से नशा छोड़ चुके लोगों द्वारा छात्रों को बताया गया कि युवा वर्ग में बढ़ता तनाव, अकेलापन और मानसिक दबाव आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध निःशुल्क काउंसलिंग व नशा मुक्ति केन्द्रों व सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।
श्री कुलदीप रंगा, सह-प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय, सैक्टर-1, पंचकूला ने छात्रों को तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच और बातचीत की ताकत पर उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि वे नशे जैसी बीमारियों से दूर रहेंगे तथा अपने दोस्तों व सहपाठियों को कभी भी अकेला महसूस नहीं होने देंगे और जरूरत पडने पर उनकी मदद करेंगे।