Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

पंचकूला,जनवरी 29:  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा सात दिविसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें प्रसिद्ध साँझी कलाकार  गौतम सत्यराज रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिरकत कर रहें हैं।
    इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की साँझी ,क्ले मॉडलिंग,कोलाज मेकिंग के साथ साथ बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट से विभिन्न प्रकार का सामान बनाना सिखाया जाएगा।


    प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने कहा कि यदि आप अपने आपको आगे बढ़ाना चाहते हो तो अपनी संस्कृति और अपनी धरोहर को संभाल कर रखना होगा ।उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति हमारी जड़े हैं ये जितनी गहरी होगी उतना ही हम विकसित होगे।आज के मोबाइल के युग में इस तरह की कार्येशालाओ का आयोजन की बहुत जरूरत हैं इसके लिए उन्होंने    वोमेन सेल को बधाई दी।


   महिला प्रकोष्ठ की सयोजक डॉ अपराजिता ने कहा कि हमें हमारी धरोहर को आने वाली पीढ़ी के लिए बचा कर रखना होगा।                           कार्यशाला में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था ।मंच का संचालन प्राध्यापिका  कुसुम  द्वारा किया गया।इस कार्यशाला के आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की डॉ मीनू,डॉ शैलजा कुमारी,डॉ शीतल ग्रोवर का सहयोग सराहनीय रहा।

https://propertyliquid.com