*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ और होम साइंस विभाग द्वारा स्किल डेवलपमेंट पर सात दिवसीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन

हस्तकलाएँ हमारे जीवन का और हमारी संस्कृति का रही हैं अहम हिस्सा- प्रिंसिपल यशपाल सिंह

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी   :  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में महिला प्रकोष्ठ और होम साइंस विभाग द्वारा स्किल डेवलपमेंट पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं।  जिसमें छात्राओं को विभिन्न प्रकार की एम्ब्रायडरी सिखाई जा रही हैं। कार्यशाला में रिर्सोस पर्सन कुसुम और अंजलि शिरकत कर रही हैं।

इस अवसर पर कार्यशाला का उद्घाटन  करते हुए राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्री यशपाल सिंह ने कहा कि ये हस्तकलाएँ हमारे जीवन का और हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रही है। आज की भागदौड़ में हम सब अपनी हस्तकलाओ से दूर हो रहे हैं।
 कार्यशाला में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ अपराजिता ने कहा कि एम्ब्रायडरी करके बहुत कम लागत से हम अपना व्यवसाय शुरू कर सकते  हैं।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ कुसुम, डॉ पूजा, डॉ रेखा पुनिया, डॉ शैलजा कुमारी ,डॉ शीतल  उपस्थित रहीं।

https://propertyliquid.com