State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

राजकीय महाविद्यालय गोरवाला में राष्टï्रीय पोषण माह पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 24 सितंबर।

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय गोरवाला में 5वें राष्टï्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने की। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरीवाला से मैडिकल ऑफिसर डा. अमनजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि तथा आयुष मैडिकल ऑफिसर डा संजु लैगा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।मैडिकल ऑफिसर डा. अमनजीत कौर, डा. संजु लैगा व प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को खान-पान व अच्छे स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए उन्हें अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए। छात्राएं अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें व घर का पोष्टिक भोजन खाकर अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखें। उन्होंने कहा कि वो अपने बुजुर्गों, दादी, नानी द्वारा बनाए जाने वाले व्यंजनों को बनाएं व उपयोग करके कुपोषण को दूर करें। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें महाविद्यालय के बीए द्वितीय के छात्र दीपक प्रथम, प्रिया द्वितीय व सिया तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में स्टाफ के सदस्य हरीश सेठी व बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

ttps://propertyliquid.com/