*राजकीय महाविद्यालय कालका के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं के दल ने सर्वे ऑफ इंडिया सेक्टर -32 चंडीगढ़ का किया दौरा*
पंचकूला फरवरी 28: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व और भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं के दल ने सर्वे ऑफ़ इंडिया सेक्टर 32 चंडीगढ़ का दौरा किया।
डॉ विनय राजपूत ने विद्यार्थियों को सर्वेक्षण और मानचित्र के विभिन्न आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी दिखाई। वहां विभिन्न क्षेत्रों में उपकरणों के कामकाज और उनके उपयोग के बारे में समझाने के लिए विशेषज्ञ भी मौजूद थे विद्यार्थियों ने जीपीएस ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, जीपीआर ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार जैसे उपकरण देखें जिनका उपयोग पाइपलाइन सीवरेज में किया जाता है।
भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण और मानचित्र के कई आधुनिक उपकरणों में रूचि दिखाई। विद्यार्थियों ने इटीएस इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन देखा यह उच्च मानक सटीकता के साथ क्षैतिज और उघ्वाधर कोणों को मापने में मदद करता है। इस उपकरण का उपयोग सभी इंजीनियरिंग परियोजनाओं के समतलीकरण कार्य के लिए भी किया जाता है विद्यार्थियों को नवीनतम टोपोशीट के बारे में भी जानकारी मिली। सर्वे ऑफ़ इंडिया, विद्यार्थियों के साथ भूगोल विभाग के श्री मनमोहन भी गए। भूगोल विभाग कि विद्यार्थियों का सर्वे ऑफ इंडिया का दौरा बहुत सफल रहा।