*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

*राजकीय महाविद्यालय कालका मेंस्वच्छता शिविर और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन*

For Detailed

पंचकूला फरवरी 21: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता शिविर और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


      प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जब हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी तो हर सपना सच होगा। हमें स्वच्छता को अपनाकर इस धरती को खूबसूरत बनाना चाहिए।


     इस शिविर में 100 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने कॉलेज प्रांगण को स्वच्छ बनाया, पौधों में पानी दिया तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने की शपथ ली। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉक्टर सरिता रानी तथा प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com