*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*राजकीय महाविद्यालय कालका मे फ्यूचर बिजनेस शार्क 2.0 का  हुआ आयोजन

पंचकुला, 5 अक्टूबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या  कामना के मार्गदर्शन में काफ्यूचर बिजनेस शार्क 2.0 का आयोजन किया गयामना के  नेतृत्व में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयास द्वारा फ्यूचर बिजनेस शार्क 2.0 का आयोजन किया गया जिसमें हिटबुलस आईस चंडीगढ़ की टीम की श्रीमती अदिति शर्मा और प्रभारी श्री राजेश इंदौरिया द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना जरूरी है। उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर सुरेश ने बताया कि स्टार्टअपस के लिए विद्यार्थियों में जोश और जुनून का होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को उपहार दिए गए। प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सुनीता चौहान, डॉ राजीव और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की सदस्या डॉक्टर सरिता और डॉक्टर शीतल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

call 9914976044

https://propertyliquid.com