Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राजकीय महाविद्यालय कालका में शुरू किये जायेंगे चार नये कोर्स पीजीडीसीए, पीजीडीईएम, बीकाॅम व बीसीए

For Detailed News

– नये खुले कोर्सों की अनुमति के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से निरीक्षण टीम ने किया दौरा

पंचकूला, 24 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए, पीजीडीईएम, बीकाॅम व बीसीए चार नये खुले कोर्सों की अनुमति के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से निरीक्षण टीम ने दौरा किया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि निरीक्षण टीम के सदस्यों में डॉ० सुनील ढिंगरा, डॉ० विवेक चावला  व डॉ० अश्वनी कुश शामिल थे। उन्होंने शिवालिक की तलहटी में बसे राजकीय महाविद्यालय कालका के      प्राकृतिक सौन्दर्य की बहुत प्रशंसा की। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र अटवाल ने पीजीडीसीए, पीजीडीईएम, बीकाॅम व बीसीए कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आईटी सेक्टर जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, टाटा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार के अवसर है। इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को वेब डिजाइन, वेब डिवेलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंप्यूटर लैगूअज जैसे सी, सीप्लसप्लस, एचटीएमएल इत्यादि विषय के बारे में ज्ञान प्रदान  किया जाता है।

https://propertyliquid.com/


श्रीमती प्रोमिला ने बताया कि कंप्यूटर विभागाध्यक्ष श्री भूप सिंह और यूनिवर्सिटी सैल के इन्चार्ज श्री जसपाल के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।