IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राजकीय महाविद्यालय कालका स्टेडियम में तीसरी इंटर कॉलेज बेसबॉल टूर्नामेंट का उल्लासपूर्वक हुआ समापन

– श्री पीसी भारद्वाज  भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी बेसबॉल फेडरेशन इंडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed News-

पंचकूला, 13 फरवरी- शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बसे राजकीय महाविद्यालय कालका स्टेडियम में तीसरी इंटर कॉलेज बेसबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में बड़े उल्लास पूर्वक ढंग से मनाया गया।


कार्यक्रम में श्री पीसी भारद्वाज जी भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी बेसबॉल फेडरेशन इंडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री पीसी भारद्वाज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए क्योंकि खेलों से हमारा शरीर  सुढृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाते हैं।
गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अशोक कुमार वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट नेशनल बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया रहे। इन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है।
श्री अरविंद कुमार जनरल सेक्रटरी हरियाणा बेसबॉल एसोसिएशन, गेस्ट ऑफ ऑनर ने खेल  को युवाओं के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्य वर्धक कहा। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में स्फूर्ति और शक्ति प्रदान करते हैं।


पहली राष्ट्रीय बेसबॉल चौंपियनशिप का आयोजन बेसबॉल एसोसिएशन दिल्ली द्वारा 25 फरवरी से 28 फरवरी 1985 को नई दिल्ली में किया गया था। बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना दिसंबर 1983 में हुई थी और इनका उद्देश्य इस खेल को बढ़ावा देना था।

https://propertyliquid.com

तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट महिला में प्रथम विजेता टीम एमकेजेके कॉलेज रोहतक की रही। विजेता टीम को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और नकद 25 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर सी आई एस के एम कॉलेज  पुंडरी की टीम रही जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व 15 हजार रूपए की नकद राशि प्रदान की गई । तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम राजकीय महिला कॉलेज रोहतक की टीम रही इसमें खिलाड़ियों को ट्राफी सर्टिफिकेट व 10 हजार रूपए की नकद राशि दी गई।
समस्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ कुलदीप बेनीवाल जी रहे। मंच संचालन श्रीमती गीता ने किया। मंच संचालन रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप थिंद  ने भी किया।