*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ कुलदीप थिंद की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग की ओर से ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि वाणिज्य सोसायटी की प्रभारी डाॅ रागिनी के मार्गदर्शन में वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ मोनिका अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-11, चंडीगढ) रही। डाॅ मोनिका अग्रवाल वित्तीय शिक्षा के लिये राष्ट्रीय रणनीति की प्रशिक्षक हैं। 

https://propertyliquid.com/properties/10-marla-house-for-sale/

मुख्य वक्त ने आॅनलाईन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें मनी मैनेजमेंट करना आना चाहिये। पैसे की उपलब्धता अब काफी आसान है। उदाहरण के तौर पर कई स्टार्टअप्स है, जो 10,000 तक की  छोटी राशि भी उधार देते है लेकिन इसके लिये जल्दबाजी न करें। लोन लेने से पहले उसकी पूरी प्रक्रिया को समझे। ब्याज दरों को चैक करें। समय पर लोन चुकाये क्योंकि अब टेक्नोलाॅजी के जरिये ऋणदाता के पास पूरा रिकाॅर्ड होता है। 

https://propertyliquid.com

कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ  कुलदीप थिंद ने आॅनलाईन कहा कि वित्तीय जागरूकता हमारी बुनियादी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति के इसका ज्ञान होना चाहिये।