*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

राजकीय महाविद्यालय कालका में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पंचकूला, 16 अप्रैल

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या डॉक्टर गीता सुखीजा के नेतृत्व में सेलिब्रेशन आफ डेज़ कमेटी और लोक प्रशासन विभाग के सौजन्य से भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन और विचार, माता अहिल्याबाई होलकर रहा। विद्यार्थियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार प्रस्तुत किए की जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए, शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो, मनुष्य महान बनता है अपने कर्मों से ना की जन्म से। भाषण प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा बीए द्वितीय वर्ष की शबाना प्रथम स्थान पर रही, एमकॉम द्वितीय वर्ष की कनू प्रिया द्वितीय स्थान पर रही, बी.ए. द्वितीय वर्ष की हर्ष प्रिया तृतीय स्थान पर रही, बीए प्रथम वर्ष की तनिका और एम. ए. हिंदी प्रथम वर्ष की काजल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर नीतू,   असिस्टेंट प्रोफेसर सविता रही। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन आफ  डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ प्रदीप, प्रोफेसर डॉ बिंदु रानी, डॉ सोनाली, डॉ नमिता और लोक प्रशासन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com