*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में 16 नवंबर को होगी फलों की नीलामी

सिरसा, 13 नवंबर।

For Detailed News-


राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में आगामी 16 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे फलदार पौधों के बागों के फलों की नीलामी की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता उपनिदेशक अमरूद उत्कृष्टता केन्द्र भूना, फतेहाबाद करेंगे।

https://propertyliquid.com


जिला उद्यान अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में बेर (2 एकड़) व खाली भूमि (1.5 एकड़) की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रुपये की अग्रिम राशि बोली से पहले जमा करानी होगी। यह राशि सफल बोलीदाता की प्रथम किस्त में समायोजित कर दी जाएगी तथा असफल बोलीदाता को यह राशि वापिस लौटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली छोड़ने व रद्द करने का अधिकार केवल उद्यान विभाग को ही होगा। अन्य शर्तें मौके पर सुनाई जाएगी। बोली राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा के प्रांगण में की जाएगी।