राजकीय बहुतकनीकी नानकपूर में मनाया जा रहा उर्जा संरक्षण सप्ताह उत्सव
पंचकूला दिसंबर 17: राजकीय बहूतकनीकी नानकपुर में एडीसी कम चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर पंचकूला के सौजन्य से 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा सरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 14 दिसंबर श्री महेंद्र कौशिक जी को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न ऊर्जा सेविंग तकनीक व अन्य विचार सांझा किये। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीकरण ऊर्जा,ऊर्जा कुशलता व इलेक्ट्रिकल व्हीकल के बारे में भी जानकारी दी। इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 15 दिसंबर को श्री अश्विनी कुमार सोलर एनर्जी एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों को सोलर पैनल की बेसिक जानकारी व सोलर पैनल को कैसे इंस्टॉल व मेंटेन किया जाता है के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई। इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न एनर्जी कंजर्वेशन एक्टिविटीज जैसे कि स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, नजदीकी गांवों में अवेयरनेस रैली व जाने माने एनर्जी एक्टिविस्ट श्री सुनील सूद जी ‘ 12 आर के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण कैसे किया जा सकता है के बारे में विद्यार्थियों व अन्य सटेक होल्डर को जानकारी दी जाएगी। विद्युत विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि संस्थान में एक एनर्जी मैनेजमेंट सेल का गठन किया गया है जो इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करती रहती है। इस संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील गुप्ता व परियोजना अधिकारी एडीसी ऑफिस पंचकूला श्री राजेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर, श्री हितेश अरोड़ा विभागध्यक्ष मैकेनिकल, श्री शीशपाल विभागध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, श्रीमती अनू, विनीता, श्री सत्यप्रताप मौर्य, श्री गुलविंदर, श्री मोहित, गुरप्रीत व एनर्जी मैनेजमेंट सेल के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।