राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में मोटिवेशनल कैंप 21 सितंबर को
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आगामी 21 सितंबर को मोटिवेशनल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि मोटिवेशनल कैंप में जिला के विभिन्न विभागों, बैंक के प्रतिनिधि भाग लेंगे और छात्र/छात्राओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने जिला के सभी सरकारी व निजी आईटीआई पासशुदा छात्र/छात्राओं से आह्वïान किया है कि वे 21 सितंबर को राजकीय आईटीआई सिरसा में आयोजित होने वाले मोटिवेशनल कैंप में पहुंच कर लाभ उठाएं।