State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 29 जनवरी  को लगेगा रोजगार मेला

छात्रों के लिए रोजगार प्राप्त करने का बडा अवसर- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में 29 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में छात्रों को बडी कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की 25 बडी कम्पनियां हिस्सा लेंगी। इनमें गोदरेज मोहाली, स्वराज मोहाली, एलिना आॅटो, नैक्टर लाईफ डेराबस्सी, स्टील स्ट्रीप्स लालडू तथा अन्य कंपनियां शामिल हैं। उन्होने बताया कि कुछ सरकारी विभाग भी इस रोजगार मेले में भाग लेंगे।

उन्होने बताया कि छात्र अपने साथ अपना बायोडाटा, फोटोज तथा अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर समय पर पहुंचे। उन्होने कहा कि छात्रों के लिए रोजगार का यह बडा अवसर है, इसलिए सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार मेले में भाग लेकर अपना रोजगार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने आईटीआई के विभिन्न टेªडो से पास आउट विद्यार्थियों से भी रोजगार मेले में आकर विभिन्न बडी कंपनियों द्वारा दिए जा रहे रोजगार के अवसर का लाभ लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com