MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया आरंभ-प्रधानाचार्य 

आॅनलाइन आवेदन की तिथि 25 जून तक बढ़ाई-मनदीप सिंह

For Detailed

पंचकूला 22 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो रही हैं। प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा आनलाईन आवेदन विभागीय वैबसाईट https://www.admissions.itiharyana.gov.in पर 07 जून से 21 जून तक समाप्त होना था। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में आॅनलाइन की तिथि को 25 जून तक बढ़ा दिया गया हैं। विद्यार्थी अब दाखिले के लिए 25 जून तक आनलाईन आवेदन कर सकेंगे। दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानो की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट एवं सीट अलाॅटमैंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर दिनांक 7 जून से उपलब्ध करवाई जायेंगी।

 उन्होंने प्रार्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह दाखिला वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहे। प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैंस्क की मदद से भी अपना फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने के लिए प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता, आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण/ जाति प्रमाण पत्र, पिताविहिन या अनाथ का प्रमाण पत्र/ विधवा/ विधवा की संतान, एक्स सर्विसमैन या एक्स सर्विस मैन आश्रित, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, आवेदक बैंक पासबुक, आवेदक की फोटो अपलोड करने हैं तथा आॅनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए पेटीएम/ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं। आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि आई0टी0आई में आने जाने के लिए पंचकूला व कालका से बस की सुविधा उपलब्ध हैं, जिसमे लडकियों/महिलाओं का बस पास फ्री बनाया जाता हैं।

https://propertyliquid.com