राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में दिक्षांत समारोह का किया गया आयोजन
पंचकूला, 12 अक्तूबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में आज दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य, श्री मनदीप ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर कोजी आॅटो के प्रबंध निदेशक श्री एनपी कौशिक उपस्थित हुए, जिन्होंने दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
वर्ग अनुदेशक श्री संदीप स्याण ने बताया कि इस वर्ष पास हुए अंतिम वर्ष के प्रशिक्षाणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और प्रत्येक व्यवसाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रशिक्षाणर्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा एम.डी. ई. व्यवसाय के छात्र दलजीत सिंह सैनी को वॉलीबाल खेल में राष्ट्रीय युवा स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने संबोधन में स्वरोजगार एवं निजि ओैद्योगिक ईकाईयों में भविष्य बनाने पर जोर दिया तथा अपने व्यवसाय में उत्कृष्टता हासिल करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मंच का संचालन श्री मुकेश चन्द्र, अप्रैंटिस अनुदेशक, श्री दिनेश पूरी मैथस अनुदेशक ने किया, इसके अतिरिक्त राधेश्याम, वर्ग अनुदेशक व श्रीमति रजनी मल्हौत्रा, वर्ग अनुदेशिका, श्रीमति रितु गुरेजा, श्रीमति सविता, श्री अजय कुमार, श्री नरेन्द्र सैनी, श्री विवेक गुप्ता अन्य सभी उपस्थित रहें।