राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में रोजगार मेले का आयोजन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें मै. हीरो मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड गुरूग्राम के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। संबंधित कंपनी द्वारा 20 छात्रों का अप्रैंटिशिप व 13 छात्रों का प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि संबंधित कंपनी द्वारा चयनित अप्रैंटिशिप छात्रों को 12 हजार 750 रुपये तथा वर्करों को 19 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से न केवल जागरूकता कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाता है बल्कि रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाता है।