जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

राकेश शर्मा भारतीय चिकित्सा प्रणाली के एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त

For Detailed News-

चंडीगढ़, 16 जून: अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ दि कैबिनेट भारत सरकार द्वारा मंजूरी के उपरांत केंद्रीय आयूष मंत्रालय ने प्रोफैसर (वैद्य) राकेश शर्मा को बोर्ड ऑफ एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडीसन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर दिया है। यह बोर्ड नेशनल कमीशन फार इंडियन सिस्टम ऑफ मेडीसन के अधीन आता है।

प्रोफैसर राकेश शर्मा 12 वर्ष पंजाब सरकार में आयुर्वेद के डायरेक्टर रहे हैं तथा वह आयुर्वेद के क्षेत्र में पीएचडी हैं, जिनका 22 वर्ष अध्यापन तथा 36 वर्ष वैद्यगी का तजुर्बा है। वह पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के डायरेक्टर, मैंबर सैक्टरी स्टेट मैडीसनल प्लांटस बोर्ड, पंजाब के आयुर्वेद तथा यूनानी मेडीसन बोर्ड के चेयरमैन तथा स्टेट ड्रग लाइसैंस अथारिटी भी रह चुके हैं।

https://propertyliquid.com

प्रो. शर्मा ड्रग एडवाइजरी कमेटी पंजाब के चेयरमैन तथा पंजाब आयुर्वेद फैकिल्टी के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं। वह सरकारी आयुर्वेदिक कालेज के कार्यकारी प्रिंसीपल भी रहे हैं। प्रो. शर्मा सरकारी आयुर्वेदिक कालेज में काया चिकित्सा विभाग के प्रोफैसर तथा प्रमुख भी रह चुके हैं।