रबी फसल की बिजाई के दौरान किसानों को न आने दें खाद व बीज की कमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि रबी फसल की बिजाई का समय है, इसलिए अधिकारी यह सनिश्चित करें कि किसानों को खाद व बीज की किसी प्रकार की कमी न रहे तथा उचित दाम पर उपलब्ध करवाएं।
यह निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को रबी फसल की बिजाई के मद्देनजर जिला में खाद व बीज की उपलब्धता को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग, एचएसडीसी, हैफेड, इफको, एनएफएल के अधिकारियों को दिए। इस बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, डा. बृजमोहन आदि मौजूद रहे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में 3 लाख 75 हजार हैक्टेयर में गेहूं, सरसों, जो व चना फसल की बिजाई की जाएगी। इसलिए कृषि विभाग, एचएसडीसी, हैफेड, इफको, एनएफएल के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद व बीज की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि कृषि व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बना कर नाके लगाएं ताकि फर्टिलाइजर की कालाबाजारी न हो। उपायुक्त ने बताया कि जिला में बीज व फर्टिलाइजर की कोई परेशानी नहीं है तथा फर्टिलाइजर की आगे भी उपलब्धता में कोई कोई नहीं आने दी जाएगी।