रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने की शानदार ओपनिंग
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने शानदार ओपनिंग ली है और पहले दिन 18 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर धमाका कर दिया है शुक्रवार की बजाय गुरुवार वेलंटाइन डे के दिन रिलीज़ हुई ज़ोया अख्तर की गली बॉय ने पहले दिन 18 करोड़ 70 लाख रूपये की ओपनिंग ली है ! हालांकि वेलंटाइन डे की छुट्टी नहीं होती है लेकिन फिर भी नए जनरेशन ने इस फिल्म को पहले दिन ही हाथों हाथ लिया है। करीब दो घंटे 33 मिनिट की इस फिल्म का बजट 40 से 45 करोड़ के बीच बताया जाता है ! फिल्म को दुनिया भर में 4101 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है जिसमें से भारत में 3350 और ओवरसीज में 751 स्क्रीन्स हैं ! माना जा रहा था कि फिल्म 13 से 15 करोड़ रूपये के बीच ओपनिंग ले सकती है लेकिन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के क्रेज़ और फिल्म को मिले रिव्यू ने कमाई उम्मीद से अधिक करा दी !
रणवीर, आलिया, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि कोचलीन और विजय राज स्टारर मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पहला, 15 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ ये 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है ! दूसरा, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा के बाद ये रणवीर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. बताते चलें कि सिम्बा ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी !
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!