रक्षा पैंशनर मोबाइल से भेज सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र : कर्नल डागर
विभिन्न माध्यमों से प्रमाणति करवाकर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल पर भेज सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
कोरोना वायरस सकं्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। इसलिए विभाग ने सभी रक्षा पैंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रमाण पत्र मोबाइल के माध्यम से भिजवाने का निर्णय लिया है। रक्षा पैंशनर संंबंधित बैंक टॉस्क होल्डर स्टाफ सहित विभिन्न माध्यमों से प्रमाणित करवाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल पर भिजवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(डॉ.) दीप डागर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण रक्षा पैंशनरों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए विभाग द्वारा जीवन प्रमाण पत्र मोबाइल के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पैंशनर डीपीडीओ कार्यालय में प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर अपना जीवन प्रमाण पत्र मोबाइल से भेज सकते हैं।
इन माध्यमों से करवा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र प्रमाणित :
कर्नल(डा.) दीप डागर ने बताया कि रक्षा पैंशनर जीवन प्रमाण पत्र के निर्धारित प्रारूप को संबंधित टॉस्क होल्डर स्टाफ, किसी भी सरकारी राज पत्रित अधिकारी या गांव/शहर के सरपंच अथवा प्रधान से प्रमाणित करवा सकते हैं। प्रमाणित उपरांत जीवन प्रमाण पत्र डीपीडीओ कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी वजीर सिंह(82951-36435), लेखा अधिकारी सौरभ मदान(70150-65583) व कोमल भ्याण(99962-14323) तथा लिपिक संदीप श्योकंद(99924-72222) से प्रात: 10 से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर इनके मोबाइल पर भिजवा सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!