State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज में आज दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा: डीसी

पंचकूला, 28 अगस्त।

For Detailed


रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को मुफ्त बस यात्रा का उपहार देते हुए हरियाणा सरकार ने 36 घन्टे तक मुफ्त बस यात्रा सुविधा दी है।

डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशो के तहत हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में आज 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से  30 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निःशुल्क यात्राएं कर सकेंगी। यह सुविधा दिल्‍ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मान्‍य होगी।

डीसी ने कहा कि बहनों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। रक्षा बंधन पर्व के दिन जिन रूट्स पर  ज्यादा भीड़ रहेंगी उन रूट्स पर बसों के फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। डीसी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे फ्री में सफर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बच्चों के आधार कार्ड साथ अवश्य लेकर चलें ताकि कर्मचारियों को पता चल सके कि बच्चों की सही उम्र क्या है। 

https://propertyliquid.com