IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

रक्तदान महादान-उपायुक्त

उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर की उनकी हौसलाफजाई

अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 20 नवंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज श्री शिव कावड संघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेडक्रास समिति पंचकूला द्वारा उपायुक्त कार्यालय में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पहंुचकर ब्लड डोनरों को बैज लगाकर हौसलाफजाई की और कहा कि रक्तदान से बढकर दूसरा कोई दान नही है। हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। 

 उन्होने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दान में दिया गया खून किसी दुर्घटना में चोटिल व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होने श्री शिव कावड संघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेडक्रास समिति पूरे देश में रक्तदान शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रही है। उन्होने बताया कि इस समिति ने अब तक दो हजार से भी ज्यादा कैंपो का आयोजन किया है। उपायुक्त ने रक्तदान शिविर में 50 बार से ज्यादा रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 की की टीम की भी प्रशंसा की।

 रक्तदान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने भी बैज लगाकर रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को मौमेंटो व सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया। उन्होने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती है। यह भ्रामक तथ्य है। एक सप्ताह में नये खून का शरीर में संचार होता है और रक्तदाता द्वारा दिया गया खून किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। आज रक्तदान शिविर में लगभग 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। खटौली की मनुराणा ने पहली बार रक्तदान किया। नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 की टीम द्वारा रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्री शिव कावड संघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रेडक्रास समिति पंचकूला द्वारा अब तक 1461 रक्तदान शिविर लगाए मे 560 यूनिट रक्त लिया गया। 

 इस अवसर पर श्री शिव कावड संघ के प्रधान राकेश संघर, रेडक्राॅस के दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, धर्मपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com