Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

रक्तदान कैंप में 55 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

-यूथ रेडक्रास और एनएसएस स्वयंसेवियों समेत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया रक्तदान* 

For Detailed News-

पंचकूला, 12 फ़रवरी-         सेक्टर -1 कॉलेज में शनिवार को यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाई द्वारा सेक्टर – 6 स्थित सिविल हॉस्पिटल, ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन और विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव  विनीत गर्ग ने  रिबन काटकर किया।        कैंप में विनीत गर्ग ने रक्तदाताओं को बैज़ लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। कैम्प में स्वच्छ्ता और अच्छे प्रबंधन के लिए उन्होंने कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना की। 


कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने कैम्प में विद्यार्थियों को समय – समय पर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो न केवल अपना बल्कि दूसरे के भले के लिए भी सोचते हैं। ऐसे में रक्तदान के इस पुनीत कार्य में रक्तदान कर लोगों को जीवनदान देने में मदद करनी चाहिए।


रक्तदान कैम्प लाईब्रेरी स्थित रीडिंग रूम में आयोजित किया गया। कैम्प में विद्यार्थियों के साथ ही कॉलेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान कैंप सेक्टर – 6 स्थित सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देखरेख में संपन्न हुआ। 

https://propertyliquid.com


कैंप का आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई एवं यूथ रेडक्रास प्रभारी डॉ. राकेश पाठक के संयोजन में किया गया। रक्तदान कैंप के आयोजन में विश्वास फांउडेशन के मुल्कराज मनोचा, श्याम सुंदर साहनी, सविता सहित बल्ड कनेक्ट  फाउंडेशन और आश्रय ट्रस्ट से हरितांशु, संयम, कार्तिक, आशना, इंदू का विशेष सहयोग रहा। कैम्प में कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान कैंप में कॉलेज के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण, एनएसएस, यूथ रेडक्रास के स्वयंसेवियों सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी बढ़ –चढ़कर भाग लिया।