*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

योजनाओं का निर्धारित समय सीमा में लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी : एसडीएम राजेश पुनिया

ऐलनाबाद, 14 सितंबर।

For Detailed News-


एसडीएम राजेश पुनिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां हरिश्चंद्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


एसडीएम राजेश पुनिया ने कहा कि लोगों को विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए अधिकारियों को चाहिए कि वे इनको निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध सेवाएं देना सुनिश्चित करें। सेवा का अधिकार नियम के तहत सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, सभी विभाग उसी के अनुसार कार्य करें। समय के बाद कार्य करने का कोई लाभ नहीं है, इससे स्कोर नहीं बढ़ता है। अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो, इस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और कार्यों की समय अवधि में पूरा किया जाए।