Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

योग से बनती है, निरोगी काया : अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह

सिरसा, 22 जून।

For Detailed News


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय जिला न्यायालय, डबवाली तथा ऐलनाबाद न्यायालय में योग शिविर लगाया गया।
अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कुलदीप सिंह ने कहा कि योग व्यक्ति को निरोगी बनाता है तथा योग करके हम तनाव मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग से जीवन जीने का रास्ता आसान होता है तथा आजकल के भागदौड़ की जीवन शैली में जो थकान महसूस होती है, उसे केवल योग ही दूर कर सकता है।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी उदगित, शितलित, इत्यादि योग आसन करवाए तथा योग से शरीर को होने वाले फायदों की भी जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


इस मौके सीजेएम हिमांशु सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अहलावत, कोर्ट परिसर के कर्मचारी व एडीआर सेंटर के कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही जिला बार एसोसिएशन से गणेश सेठी, प्रेजिडेंट व अन्य अधिवक्तागण भी मौजूद थे। आयुष विभाग द्वारा पतंजलि सेवा समिति के जिला प्रभारी जय प्रकाश, युवा प्रभारी सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी आनंद वर्मा योग ट्रेनर लगाया गया।