अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

पतंजलि के 151 नव प्रशिक्षित योग शिक्षक ट्रिसिटी को योगमय बनायेगें |

चंडीगढ़:

युवा भारत चंडीगढ़ के सौजन्य से 100 घंटे का सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया| इस शिविर में प्रतिभागियों ने योग की विभिन्न विधाओं जैसे आसान, प्रणायाम, षट्क्रम, योग दर्शन, औषध दर्शन, स्वदेशी दर्शन, प्राकृतिक चिकित्सा आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आज शिविर के अंत में परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमे 151 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी तथा ऑनलाइन हवन के साथ दीक्षा यज्ञ पूर्ण किया गया है इसमें कई प्रतिभागियों ने अपने घर पर भी ऑनलाइन यज्ञ किया |


For Detailed News-

इस शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए तेजपाल सिंघल, सोशल मीडिया, राज्य प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त शिविर में प्रतिभागियों को सह योग शिक्षक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है जो अपने क्षेत्रों में निशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर समाज में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर लोगो को योगमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगें | इससे व्यक्ति योग से निरोग रहने की कला में निपुणता प्राप्त कर सकेगें| 

https://propertyliquid.com


उपरोक्त योग शिविर जनक मगोत्रा, राज्य प्रभारी, युवा भारत के नेतृत्व आयोजित किया गया जिसमे अविनाश, पंकज पांडे, राजन बत्रा, रोशन लाल, अश्वनी शर्मा, जनार्दन मौर्य, प्रेम आहूजा आदि पदाधिकरियों ने प्रशिक्षण प्रदान कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया तथा श्री नविन जी, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान एवं श्री विनोद भरद्वाज, राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति, चंडीगढ़ का शिविर को सफल बनाने में विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ| इस शिविर की सफलता को मध्यनजर रखते हुए पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ शीघ्र ही एक माह का योग प्रशिक्षण आयोजित करेंगी |