जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा, हुनर को विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू- ज्ञानचंद गुप्ता

राज्य युवा उत्सव 2023 में बांटे पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला 30 दिसम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा, हुनर व कौशल को विकसित करने के लिए सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए है ताकि युवा आगे बढ कर आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बन सकें। इसके अलावा सरकार ने जिला व खण्ड स्तर पर युवा उत्सवों का आयोजन करने का भी निर्णय लिया है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 के समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया जिसमें आयुष विभाग, हर खादी बोर्ड, स्किल डिवलेपमेंट एण्ड इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग, हरियाणा स्किल डिवलेपमेेट मिशन, विश्वकर्मा कौशल युनिवर्सिटी, डिजिटल भारत के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा पीजीआई द्वारा अंगदान के बारे में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी स्टाल लगाया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि सभी युवाओं को सफलता नहीं मिलती लेकिन किसी भी प्रतियोगिता में भागीदारी करने से उनमें विश्वास की भावना पैदा होती है। इसके अलावा सख्त परिश्रम उन्हें अवश्य ही सफलता की लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई खेल नीति का देश भर में डंका बजा है और प्रदेश के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। इस नीति के तहत विजेताओं को करोड़ों रुपए के पुरस्कार व प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जाती है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जी20 आयोजन में बडे बडे देशों ने भाग लिया और विकसित भारत को देखा है। भारत ने अभूतपूर्व तरक्की की है और वंदे भारत जैसी रेलगाडियों का सचंालन किया है। उन्होंने कहा कि युवा इस दृढ सकंल्प के साथ कार्य करें जिससे भारत को अब सोने की चिड़िया नहीं बनाना बल्कि सोने का शेर बनाना है ताकि कोई भी शेर तरफ आंख उठाकर न देख सके।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का कोई ऐसा जिला नहीं जिसमें नेशनल हाईवे नहीं गुजर रहा हो। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 7 सरोकारों को लेकर कार्य किया जा रहा है ताकि इसे सुन्दर, हरा भरा स्मार्ट सिटी बनाया जा सके। इनमें ड्रग, प्लास्टिक, स्ट्रे फ्री बनाने की दिशा में कार्य किया जाना शामिल है। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में नशा मुक्ति के लिए मिशन चलाए है। इसके अलावा पंचकूला को अतिक्रमण और स्लम मुक्त बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बेस्ट वर्किंग मिलेट में सोनीपत प्रथम, कैथल द्वितीय तथा करनाल तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा चरखी दादरी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में यमुनानगर के साहिल प्रथम, रोहतक की इन्दु द्वितीय तथा कुरूक्षेत्र की सिमरनजीत कौर तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप फाॅक डांस में पानीपत ने पहला, जीन्द ने दूसरा तथा कुरूक्षेत्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप फाॅक साॅंग में पानीपत पहले, सिरसा द्वितीय तथा कुरूक्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के महानिदेशक डाॅ0 विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, सहायक निदेशक बलवंत, अनिल कौशिक सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।


इस राज्य युवा महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि व विभाग के महानिदेषक की अध्यक्षता में विभिन्न एकल विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक-एक ट्राॅफी, मैरिट प्रमाण पत्र व नगद राशि 11000 रू, 7500 रू व 5000 रू पुरस्कार के तौर पर दिए गए और विभिन्न समूह विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को एक-एक ट्राॅफी, मैरिट प्रमाण पत्र व नगद राशि 110000 रू तक, 75000 रू तक व 50000 रू तक पुरस्कार के तौर पर दिए गए।

विभिन्न विधाओं में विजेताओं का विवरण निम्न प्रकार से हैः-
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला यमुनानगर
द्वितीय स्थान – जिला रोहतक
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र

भाषण प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला गुरूग्राम
द्वितीय स्थान – जिला पंचकुला
तृतीय स्थान – जिला अम्बाला

फोटोग्राफी प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला सिरसा
तृतीय स्थान – जिला रोहतक

कहानी लेखन प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला नूंह
द्वितीय स्थान – जिला सोनीपत
तृतीय स्थान – जिला झज्जर

लोक गायन (एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सिरसा
द्वितीय स्थान – जिला यमुनानगर
तृतीय स्थान – जिला हिसार

तात्कालीक व्याख्यान प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला रोहतक
द्वितीय स्थान – जिला रेवाड़ी
तृतीय स्थान – जिला यमुनानगर

लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला जीन्द
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र
कुकरीज (एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला चरखी दादरी
द्वितीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र
तृतीय स्थान – जिला कैथल

कुकरीज (समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला यमुनानगर
द्वितीय स्थान – जिला सोनीपत
तृतीय स्थान – जिला करनाल

मिलेट (अन्य गतिविधी-एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सोनीपत
द्वितीय स्थान – जिला पंचकुला
तृतीय स्थान – जिला अम्बाला

मिलेट (अन्य गतिविधी-समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला रेवाड़ी
द्वितीय स्थान – जिला चरखी दादरी

लोक गायन (समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला सिरसा
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र

एकल लोक नृत्य प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला कुरूक्षेत्र
द्वितीय स्थान – जिला पानीपत
तृतीय स्थान – जिला सिरसा

मिलेट (प्रोजैक्ट-एकल) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सोनीपत
द्वितीय स्थान – जिला कैथल
तृतीय स्थान – जिला चरखी दादरी

मिलेट (प्रोजैक्ट-समूह) प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला सिरसा
द्वितीय स्थान – जिला सोनपीत
तृतीय स्थान – जिला कुरूक्षेत्र व अम्बाला

इसके अतिरिक्त राज्य युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपनी डयूटी का निर्वहन किया, उन्हें मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में विभाग के महानिदेशक द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को शूभकामनाएं दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निभाए गए दायित्वों हेतु आयोजक समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 12. से 16.01.2024 तक नासिक में आयोजित होने वाले राश्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतू आगामी तैयारी बारे प्रेरित किया।

गैर प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताः-
प्रथम स्थान – जिला पानीपत
द्वितीय स्थान – जिला रेवाड़ी
तृतीय स्थान – जिला अम्बाला

https://propertyliquid.com