युवाओं ने राहगिरी का भरपूर लुत्फ उठाया-कमलदीप गोयल

अपनी राहे अपनी आजादी युवाओं विषय भी युवाओं के अनुकूल रहा

पंचकूला 24 फरवरी।

सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के समीप जिला पुलिस एवं  प्रशासन के सौजन्य से राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने स्वंय को तरोताजा किया वहीं भरपूर मनोरंजन का लुत्फ भी उठाया।

डीसीपी कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, एसीपी मनीष सहगल की उपस्थिति में युवाओं ने पहले जोरदार शारीरिक अभ्यास किया। -अपनी राहे अपनी आजादी-विषय  पर आयोजित यह राहगिरी कार्यक्रम युवाओं के दिलो दिमाग पर छा गया और वे एगेन मोर एगेन मोर की मांग रहे थे। संगम इवेंट की ओर से हरियाणवी, फिल्मी एवं देशभक्ति गीतों का आनन्द लिया। -तेरी आंखा का यो काजल, कर देगा मैने घायल, पल पल तेरी याद सतावे सै- जैसे गानों पर युवा जोर झूम झूम कर डांस कर रहे थे और भरपूर आनन्द ले रहे थे।

राहगिरी कार्यक्रम में फिल्मी गीतों के साथ साथ देशभक्ति गीतों का जज्बा भी देखने को मिल रहा था। युवा राष्ट्र भक्ति को बहुत ही पंसद कर रहे थे। कार्यक्रम 7 बजे से ही आरम्भ हो गया ओर युवाओं ने लगातार अढाई घण्टें तक पुरी मौज मस्ती की ओर इसका भरपूर आंनन्द उठाया। कार्यक्रम में प्रश्नोतरी एवं चुटकले भी रखे गए। जिनके माध्यम से युवा बहुत शानदार एवं भव्य तरीके से कटाक्ष कर एक दूसरे को मनोंरजन की कड़ी से जोड़ रहे थे। इसके साथ ही शब्दों के उच्चारण में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढने के लिए प्रेरित हो रहे थे। 

पारस अस्पताल की ओर से राहगिरी कार्यक्रम में दंत चिकित्सा, बीपी, सुगर आदि की जंाच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डीसीपी कमलदीप एवं एसडीएम पंकज सेतिया का कहना है कि राहगिरी बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। इसके माध्यम से लोगों को तनाव से मुक्ति दिलवाने का कार्य किया जाता है वही उनको स्वास्थ्य रखने के टिप्स भी दिए जा रहे है। भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों के लिए भरपूर मनोरंजन एवं शारीरिक अभ्यास करवाकर उन्हंे खुश रखना ही सरकार व जिला  प्रशासन का मुख्य ध्येय है। इसके साथ इससे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्ण तालमेल भी बढते हैं जो सामाजिक सौहार्द एवं समन्वय बढाने का कार्य करता है। युवाओं के अनुकूल ही अपनी राहे अपनी आजादी-विषय का चयन करके इस राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply