*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

मौसम विभाग द्वारा आज व कल भारी बारिश की चेतावनी-उपायुक्त

जिलावासी नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह रहे दूर-मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि लगातार हो रही *भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है।*

उन्होंने बताया कि *मौसम विभाग द्वारा आज व कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।*

उन्होंने कहा कि जिलावासी नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें। यह जानलेवा हो सकता है। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में जाने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, फिर ही यात्रा करें। आपात स्थिति में फ्लड कंट्रोल रूम से संपर्क करें: 0172-2562135*

https://propertyliquid.com