Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मोहाली के सेक्टर-78 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ और मोहाली में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। मोहाली के सेक्टर-78 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिले में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 132 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 20 केस अभी एक्टिव हैं।

बीते रविवार को गांव दड़वा में सीआइएसफ के कांस्टेबल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अब सोमवार को उसकी पत्नी के अलावा सेक्टर-41 के 25 साल के युवक और बापू धाम कॉलोनी में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को चार नए मामले पॉजिटिव आए हैं। शहर में अब तक कोरोना वायरस से 318 लोग संक्रमित हुए हैं। चंडीगढ़ में एक्टिव केस अब 39 हो गए हैं।गांव दड़वा और मनीमाजरा में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। दड़वा के जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है वह 33 वर्षीय सीआइएसएफ का जवान है। इस एरिया में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं,क्योंकि बापूधाम की तरह ही यह भी शहर का घनी आबादी वाला क्षेत्र है।इससे पहले शनिवार को सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। अभी तक खास तौर से सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी और सेक्टर-30 बी की घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना के ज्यादातर मामले सामने आए थे। इस बीच अब शहर की एक और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना का केस सामने आने के साथ ही प्रशासन के सामने वायरस की चेन तोड़ने को लेकर नई चुनौती खड़ी हो गई है। इस बीच गांव दड़वा को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित सीआइएसएफ जवान पंजाब के सिविल सचिवालय में कार्यरत है। यह जवान गांव दड़वा में रहता है। जबकि दूसरा मामला मनीमाजरा का है। मनीमाजरा के मॉर्डन हाउसिंग कांप्लेक्स में रविवार को 46 वर्षीय शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!