*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

मोरनी नियंत्रित क्षेत्र और नाडा साहिब-मोरनी रोड पर अवैध रूप से बनाए गए होटल और अन्य व्यवसायिक भवनों को प्राथमिकता के आधार पर हटाएं-उपायुक्त

-उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, 20 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला नगर एवं योजनाकार विभाग, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी नियंत्रित क्षेत्र और नाडा साहिब-मोरनी रोड पर अवैध रूप से बनाए गए होटल और अन्य व्यवसायिक भवनों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

call 9914976044

श्री सुशील सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

पिंजौर-नालागढ़ राजमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा भूमि अधिग्रहण होने तथा मुआवजा मिलने के बावजूद स्ट्रक्चर न हटाए जाने के मामले में उन्होंने जिला नगर योजनाकार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक संयुक्त अभियान चला कर ऐसे अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उस स्थान पर पुनः अतिक्रमण न हो।



उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) तथा नगर निगम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेक्टरो में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण है वहां एक अभियान चला कर अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, जिला नगर योजनाकार राकेश बंसल, एसीपी सुरेन्द्र, नगर निगम से इंफोर्समेंट इंचार्ज सुशील  सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com