Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के दो आरोपी काबू

For Detailed News-

सिरसा,21 जुलाई…….जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती रात्री वार्ड न.6 मंण्डी डबवाली क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह ने बताया है कि इस संबंध में घटना के दोनों आरोपी युवकों को तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरमित उर्फ दाना पुत्र रौनक सिंह निवासी मौजगढ व सिधार्थ उर्फ गंजा पुत्र जगदीश निवासी वार्ड़ न.6 मंण्डी डबवाली के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता भारु राम पुत्र जयाना राम वार्ड़ न.6 मंण्डी डबवाली, सिरसा की शिकायत पर थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता ।

https://propertyliquid.com/