अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

मॉस्क न पहनने वालों के चालान कार्य में और लाएं तेजी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

सिरसा 17 अगस्त।

चालान अभियान तथा सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना के लिए दस टीमें गठित


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सिरसा में कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ गंभीरता से निपटा जाएगा। बिना मॉस्क के लोगों का चालान के लिए एसडीएम व डीएसपी दस टीमों का गठन कर निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्र व बाजारों में गश्त कर बिना मॉस्क पहने व्यक्तियों के चालान करने के साथ-साथ बाजार व अन्य में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस हाल में कोरोना को लेकर मुख्य सचिव हरियाणा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा की वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत जिला में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह, नगर परिषद कमिश्नर संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढते मामले चिंता का विषय है, चूंकि जिला में कोरोना के फैलाव का मुख्य कारण बाहर से आने वाले व्यक्तियों का रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सैंपलिंग कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए और कॉट्र्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य भी तेज किया जाए, ताकि कोरोना मामलों अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मिलने वाले क्षेत्रों की सौ प्रतिशत सैंपलिंग करें। इसके अलावा रेहड़ी चालकों व उनके परिवारों की भी सैंपलिंग करवाई जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों में कोरोना संक्रमित के केस मिले हैं, उन बैंकों के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सैंपलिंग करवाएं व बैंक को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया जाए। बैंक में आने वाले सभी के लिए मॉस्क पहनें होनो व सेनेटाइज होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन में अधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं और धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों की सैंपलिंग करवाएं और उन्हें कोरोना के प्रति सावधानियों बारे जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों की गंभीरता से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि विशेषकर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क आदि कोरोना बचाव संबंधी सावधानियों व उपायों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना मॉस्क वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। एसडीएम व डीएसपी चालान के लिए जिन टीमों का गठन करें, वे टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बाजार में गश्त करते हुए बिना मॉस्क वालों का तुरंत चालान करें।


इससे पहले उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को जिला में कोरोना स्थिति बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन सैंपलिंग कार्य में तेजी के साथ-साथ मॉस्क न पहनने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। कोविड-19 के हिदायतों की पालना के तहत एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में दस टीमों को गठन के निर्देश दिए गए हैं। ये टीमें मॉस्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने कार्य में तेजी लाएगी और सोशल डिस्टेेंसिंग की अनुुपालना करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। ये टीमें मॉस्क न पहनने वालों के चालान करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की जिम्मेवारी भी निभाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में आज तक कोरोना संंक्रमण के मामलों की संख्या 782 हो गई है। अभी तक 417 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के 357 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कुल 289 कंटोनमेंट जोन बनें हैं। इनमें से 183 को नियमानुसार कंटनेमेंट मुक्त किया जा चुका है। अब जिला में 106 कंटनेमेंट जोन एक्टिव हैं। एक्टिव कंटोनमेंट जोन में कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता से पालना की जा रही है और कंटेनमेंट जोन में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।