World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में मिलती है सफलता : सांसद सुनीता दुग्गल

राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत


सिरसा, 16 जून।

For Detailed News


राजकीय नेशनल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में 2020-21 व 2021-22 के पुरस्कार वितरित किए गए।


सांसद सुनीता दुग्गल ने विद्यार्थियों को एकजुट हो कर नशे के खिलाफ लडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेहनत, लग्न व सकारात्मक सोच से किए गए हर कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन करके विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यदि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी काम करना मुश्किल नहीं है। हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखें और अपने कार्य पर पूरी तरह से केंद्रित रहें, इससे न केवल आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी कायम होती है।


इस अवसर पर एकेडमिक पुरस्कारों में रोल ऑफ आनर अभय सिंह, विश्वास, नवनीत कौर, नरिंदर कुमार व पूजा, खेलकूद में प्रमोद, रोहित, हेरिंद्र व मनिंदर, न.स.स में राजेंद्र व अमरजीत, सांस्कृतिक गतिविधियों में धर्मेंद्र, प्रताप सिंह व कुलदीप राम को दिए गए। 58 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर व 10 विद्यार्थियों को कॉलेज कलर दिए गए। 230 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय मित्र के रूप में समाज के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इन में प्राचार्य महेंद्र प्रदीप, प्राचार्य राम कुमार, एडवोकेट संजीव जैन व आशीष सिंगला, डॉक्टर गार्गी मुंजाल और डॉक्टर अंजली नारंग , समाजसेवी चंद्रशेखर मेहता, डॉक्टर गुलाब सिंह आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ संदीप गोयल ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। विभिन्न विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर, कॉलेज कलर, गोल्ड एंड सिल्वर मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में  गिद्दा, कव्वाली व भंगड़े का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. संदीप गोयल, डा. अविनाश,डा. सत्यपाल, डा. मीत, डा. विवेक, डा. स्मृति, राम कुमार जांगडा, महेंद्र, प्रदीप, यादवेंद्र, विनोद नागर, कर्ण जागंडा, अविनाश सिंगला एडवोकेट सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।