IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं सभी किसानों का पंजीकरण : डीसी रमेश चंद्र

सिरसा, 11 फरवरी।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं सभी किसानों का पंजीकरण : डीसी रमेश चंद्र

डीसी रमेश चंद्र बिढा ने की मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण की समीक्षा


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 फरवरी तक जिला के सभी किसानों के मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के पंजीकरण और अपडेट करने का कार्य निर्धारित समय पूरा होना चाहिए। इस कार्य में कौताही सहन नहीं की जाएगी।


                    उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के बारे में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                    उपायुक्त ने कहा कि तहसीलदारों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि पटवारियों की ड्यूटियां लगवाएं। पंजीकरण के लिए किसी भी किसान से फड़द न मांगी जाए, सभी पटवारियों के पास रिकार्ड पहले से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में नेटवर्क की समस्या है तो साथ लगते गांवों में जाकर किसानों का पंजीकरण करवाएं, एक भी किसान लंबित न रहे क्योंकि इस बार फसलों की खरीद केवल इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।  उन्होंने सभी तहसीलदार, सचिव मार्केट कमेटी व उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे शैड्यूल अनुसार गांवों में सभी किसानों के पंजीकरण करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर एडीओ, ग्राम सचिव व पटवारी मिलकर जिला के सभी किसानों के 100 प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।


                    उन्होंने कहा कि किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी 15 फरवरी तक अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने के लिए किसान को बैंक की पासबुक, आधार कापी, मोबाइल नंबर व जमीन का खसरा नंबर, मालिक का नाम बताना अनिवार्य है। किसान को मिलने वाली सुविधा किसान क्रेडिट कार्ड, खाद-बीज, प्राकृतिक आपदा का मुआवजे के लिए पंजीकरण जरूरी है। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि  िजस भी किसान ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे 15 फरवरी तक इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने सभी किसानों से कहा है कि सभी किसान मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवा कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।