अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

मेडिकल किट वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, हर रोज देंगे किट वितरण की रिपोर्ट

सिरसा, 12 मई।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण वाले लोगों को घर द्वार पर ही कोरोना संबंधी इलाज के लिए दवाइयों की किट उपलब्ध करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला के गांवों में सफलतापूर्वक किट वितरण कार्य के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र में किट वितरण अभियान के ऑवर आल इंचार्ज होंगे।


                  उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी देखरेख में किटों का वितरण करवाएंगे और किट वितरण अभियान की बारीकी से निगरानी रखेंगे। इसी प्रकार सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार किट वितरित करवाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक कोरोना मरीज तक मेडिकल किट पहुंचे, ताकि वो कोरोना से लडऩे में सक्षम हो सकें। नोडल अधिकारी ग्राम सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, महिला स्वास्थ्य आंगुतक, अध्यापक सहित क्षेत्र के अधिकारी से किट वितरण कार्य में सहयोग लेंगे।