जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

मेडिकल किट खरीद में बरती गई पूरी पारदर्शिता : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 मई।

-टैंडर के माध्यम से एनएचएम से खरीदी गई मेडिकल किटें, 1371 मेडिकल किटों को किया जा चुका वितरण
-डीआरओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में मेडिकल किट खरीद की प्रक्रिया की गई पूरी
-815 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीद की गई मेडिकल किटें, मेडिकल किट में 16 तरह की दवाईयों को किया शामिल

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोविड लक्षण वालों को दी जा रही मेडिकल किटों की खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई। इसके लिए डीआरओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की गई थी, कमेटी के अन्य सदस्यों में दो डिप्टी सीएमओ भी शामिल हैं। कमेटी ने टेंडर कर एनएचएम से एक हजार किटों की सीधी खरीद की गई थी। इसके अलावा 371 मेडिकल किट खरीद की गई थी। इन कुल 1371 मेडिकल किटों का वितरण करवाया जा चुका है। मेडिकल किटों के वितरण में भी पूरी पारदर्शिता बरती गई है। वितरण कार्य सीईओ जिला परिषद के माध्यम से करवाया गया है। उन्होंने बताया कि एक मेडिकल किट तैयार करवाने में 815 रुपये की राशि का खर्च आया है। इस प्रकार से सभी 1371 मेडिकल किटों की खरीद पर 11 लाख 17 हजार 365 रुपये खर्च आया है।


उपायुक्त ने बताया कि उक्त मेडिकल किटों के अलावा भी बिजली मंत्री व प्रशासन के आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में कोविड लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाने में बढचढ कर सहयोग व योगदान किया। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी गई मेडिकल किटों के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।


उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीण मेडिकल प्रेक्टिशनरों की बैठक की गई थी। 375 मेडिकल प्रेक्टिशनरों को जहां कोविड लक्षण वालों के इलाज बारे चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, वहीं उन्हें लगभग 7500 मेडिकल किटें भी प्रदान की गई थी, जिनका ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड लक्षण वालों को वितरित की गई। इन मेडिकल किटों में जो दवाई डाली गई थी, उन्हें सीधे फैक्ट्री से 120 रुपये के हिसाब से खरीदा गया था। इन दवाईयों की मार्केट वैल्यू लगभग 250 रुपये प्रति मेडिकल किट थी।

https://propertyliquid.com


एनएचएम से खरीदी गई मेडिकल किटों में शामिल दवाईयां :


उपायुक्त ने बताया कि एनचएम से जो मेडिकल किट तैयार करवाई गई थी, उनमें 16 तरह की दवाईयां थी। इन दवाईयों में एजीथरोमीसीन टेबलेट(500 एमजी) 5, पैरासीटामोल टेबलेट (500 एमजी) 20, (500 एमजी) विटामिन टेबलेट 15, जिंक की 10, टेबलेट बी कॉम्पलेक्स 10, विटामिन डी3 कैप्सूल 4, ट्रिपल लेयर मास्क 10, ओआरएस पैकेट 5, पल्स ऑक्सीमीटर एक, स्टीमर एक, डिजिटल थर्मामीटर एक, बुकलेट एक, आयुष कॉथ 5, गिलोई टेबलेट 20, किट बैग एक तथा अणू तेल एक बोतल शामिल है।