उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर वीसी के माध्यम से जिला अधिकारियों की ली बैठक

– तालाबों के जीर्णोद्धार, रखरखाव व अतिक्रमण को रोकने के लिए बनाया जाएगा एक्शन प्लान : उपायुक्त अनीश यादव


– जिला के सभी 917 तालाबों की हो चुकी है जियो टैगिंग, यूनिक आईडी भी की जा चुकी है जारी : उपायुक्त


सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश में तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, कार्यकारी अभियंता पंचायत राज गौरव भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय पंघाल सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश में तालाबों के जीर्णोद्धार, रखरखाव व अतिक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा पोड वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट अथॉरिटी बनाई गई है। इस अथॉरिटी द्वारा इन तालाबों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी 917 तालाब है तथा सभी तालाबों की जियो टैगिंग की जा चुकी है और उनकी एक यूनिक आईडी दी जा चुकी है। अब इन सभी तालाबों को पुन: पानी के लिए रिस्टोर किया जाएगा। जिला में डिजिटल सर्वे का कार्य जारी है। इसमें पंचायती राज, नगर परिषद, सिंचाई व एमआई काडा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि तालाबों की भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए इन्हें शिकायत निवारण समिति की बैठक में शामिल करके समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को तालाबों के पानी क्वालिटी चेक करवाने, पानी को ट्रीट करने सिंचाई आदि कार्यों में प्रयोग में लाने तथा तालाबों के पुन: रिचार्ज करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। यूएलबी के अधीन आने वाले तालाबों के लिए कार्यकारी अभियंता नगर परिषद को नोडल अधिकारी बनाया गया है।