मुख्य प्रशासक ने पहले नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद
डॉक्टर गर्ग ने पहले नवरात्रे की जिलावासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी
पंचकूला, 3 अक्तूबर उपायुक्त एवम श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक यश गर्ग ने पहले नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
डॉक्टर गर्ग ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।
डॉक्टर गर्ग ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि जिलावासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे।
श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने मुख्य प्रशासक को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एस डीओ राकेश पाहुजा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।