मुख्य अकाउंट आफिसर यतिन्द्र धींगड़ा को टूरिज्म का अतिरिक्त कार्यभार
पंचकूला 13 जून – अतिरिक्त मुख्य सचिव वित विभाग श्री अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी कर हाऊसिंग बोर्ड पंचकूला के चीफ अकाउंट आफिसर यतिन्द्र धींगड़ा को तुरन्त प्रभाव से मुख्य अकाउंट आफिसर हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड का वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।