*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मुख्यमंत्री 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित पटवारी सम्मेलन में करेंगे शिरकत -मोनिका गुप्ता

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल भी रहेंगे मौजूद

For Detailed

पंचकूला, 6 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 7 जनवरी को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में होने वाले नव चयनित पटवारियों के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने स्टेडियम का दौरा कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ नगराधीश विश्वनाथ, डीएसओ नील कमल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने बताया कि 7 जनवरी को सेक्टर -3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में राजस्व विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग की योजनाओं और पटवारी के लिए घोषणाएं भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2702 पदों की पटवारी भर्ती का परिणाम जारी किया गया था। इसमें से अधिकतर अपने राजस्व विभाग द्वारा तय स्थानों पर ट्रेनिंग स्कूलों में ज्वाइन कर लिया है। विभाग द्वारा नवनियुक्त पटवारियों का पंचकूला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com