147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

मुख्यमंत्री राहत कोष से अब ऑनलाइन मिल सकेगी मदद : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-हरियाणा के मुख्यमंत्री की अंत्योदय पर आधारित अनूठी पहल


सिरसा, 22 फरवरी।

For Detailed News


जरूरत के समय किसी की समय पर मदद ही उसकी असली सहायता है। समय पर प्रभावित परिवार एवं व्यक्ति को मदद मिल जाए तो उसे उभरने में मुश्किल नहीं होती है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता को ऑनलाइन करने जा रही है।

https://propertyliquid.com/


इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के प्रयासरत है। प्रदेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनकल्याणकारी निर्णय लिया है, जिसके तहत जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस योजना के ऑनलाइन होने से जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केंद्रों पर आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को समयबद्ध तरीके से मिल रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति तक मुख्यमंत्री राहत कोष योजना का जल्द एवं समयबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए इसे अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह फार्म संबंधित जनप्रतिनिधि व जिला उपायुक्त के पास पहुंचेगा। इसके बाद यह आवेदन ऑनलाइन मोड में ही तहसीलदार व सिविल सर्जन से वेरिफिकेशन के बाद कमेटी के पास अंतिम निर्णय के लिए जाएगा और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को राशि जारी कर दी जाएगी।