आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सिरसा को 13 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

सिरसा, 26 अक्तूबर।


                   हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल 27 अक्तूबर को प्रदेश सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हिसार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जिला सिरसा की 5418.23 लाख रुपये की लागत की 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राज्यस्तरीय कार्यक्रम 27 अक्तूबर को प्रात: 11.00 बजे स्थानीय सरल केंद्र सिरसा में लाइव दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1561.64 लाख रुपये की लागत की विभिन्न पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उन्होने बताया कि 302.69 लाख रुपये की लागत से गांव मौजू की ढाणी, 355.20 लाख रुपये की लागत से गांव दड़बां, 420.75 लाख रुपये से गांव चक्कां में बने 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 360 लाख रुपये की लागत से गांव बन सुधार में बने पीएचसी तथा 103 लाख रुपये की लागत से रानियां में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास बने कम्यूनिटी सैंटर व दुकानों का उद्घाटन करेंगे।

https://propertyliquid.com


                    मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इसी कार्यक्रम में 3876.59 लाख रुपये की लागत की विभिन्न आठ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 470.09 लाख रुपये की लागत से गांव ममेरा कलां व 546.26 लाख रुपये की लागत से गांव बकरियांवाली में बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 535.64 लाख रुपये की लागत से कालांवाली में डबवाली-कालांवाली से रोड़ी रोड़ तक बनने वाले आरओबी, 633.17 लाख रुपये की लागत से गांव बड़ागुढा में बनने वाले सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 878.40 लाख रुपये की लागत खंड ओढ़ां में कालांवाली से माखा-असीर की सड़क के अपग्रेडेशन, 456.87 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में गांव बप्प से पक्कां पंजाब बार्डर तक वॉया झिड़ी, पंजमाला, थिराज, देसूखुर्द, फग्गु, कमाल, पक्का सड़क का अपग्रेडेशन कार्य, 487.62 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में राष्टï्रीय राजमार्ग से दौलतपुरिया वॉया रघुआना सड़क का अपग्रेडेशन तथा 404.18 लाख रुपये की लागत से गिदडख़ेड़ा से अबूबशहर तक की सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे।