मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में फैकल्टी हाउस का किया उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के 1.8 करोड़ रुपये की लागत से पुन:निर्मित फैकल्टी हाउस का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के साथ इस भवन में बने विभिन्न कमरों का दौरा किया।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल की जा रही है। नवनिर्मित फैकल्टी हाउस में सीएम स्यूट, ड्राइंग रूम, वीआईपी डाइनिंग हॉल आदि का निर्माण भी किया गया है।