*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब में टेका मत्था

सिरसा, 29 मई।

For Detailed News


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज ओढां में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में भाग लेने के बाद गांव दादू स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब में मत्था टेका तथा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल व अन्यों के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने गांव दादू में ही स्थित दशमेश सर साहिब गुरुद्वारा में भी मत्था टेका तथा गुरु की अरदास की। इसके बाद मुख्यमंत्री गांव तिलोकेवाला स्थित गुरुद्वारा निर्मलसर में पहुंचे तथा माथा टेका और गुरुओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक बलकोर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री और अन्य को सिरोपा से सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com/