*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पंजाब नेताओं को नसीहत, पानी पर घटिया राजनीति न करें*

*हरियाणा का मुखिया होने के नाते गारंटी देता हूं, अगर पंजाब के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता पड़ती है तो हम अपनी जमीन का पानी पंजाब के देंगे – नायब सिंह सैनी*

For Detailed

पंचकूला, 2 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जल वितरण के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटिया राजनीति न करें, यह गुरुओं की धरती है और हम गुरुओं को प्रणाम करते हैं। वे पंजाब की आवाम के हित में काम करें। हरियाणा भी पंजाब का भाग है और वहीं से अस्तित्व में आया है। इस प्रकार की घटिया स्तर की राजनीति किसी के लिए भी ठीक नहीं है।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में क्वालिटी एश्योरेंस ऑथोरिटी द्वारा आयोजित क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा का मुखिया होने के नाते कहता हूं कि अगर पंजाब के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता पड़ती है तो हम टयूबवेल लगाकर अपनी जमीन का पानी निकालकर पंजाब के लोगों को पिलाने का काम करेंगे। पंजाब के किसी व्यक्ति को हम प्यासा नहीं रहने देंगे, यह गारंटी मेरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछला रिकॉर्ड देख लें, जो पानी हरियाणा को पहले से मिलता आ रहा है, हम केवल उसी की बात कर रहे हैं। पानी एक प्राकृतिक स्रोत है। इस राजनीति में यह पानी वेस्ट होकर पाकिस्तान चला जाएगा, जो हमारे निहत्थे लोगों का खून बहाने का काम कर रहा है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को जो पहले पानी आता था हम उतना ही पानी मांग रहे हैं। उससे अधिक पानी के लिए नहीं बोल रहे हैं। हम एसवाईएल के भी उसी पानी की मांग कर रहे हैं, जो हमारा एग्रीमेंट हुआ है और इस पर ही सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि ये हमारा हक है।

https://propertyliquid.com