मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डा. बी आर अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 11 मार्च : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने आज चंडीगढ से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डा. बी आर अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य को 2 दिनों में अवश्य पूरा करें।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में 26 आवेदनों की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ आवेदनों में दोबारा से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत आवेदक के योग्य पाए जाने पर आवास की मुरम्मत के लिए 80 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होने सभी अधिकारियों को वेरिफिकेशन के कार्य को गंभीरता से पूरा करने के निदेश दिए।
उपायुक्त ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कोफेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की करी समीक्षा
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस दिन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित एवं विकास निगम के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पंचकूला के सैक्टर -1 स्थित पीडब्लयूडी विश्रााम गृह में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित एवं विकास निगम के लाभार्थियों को लोन संबधी स्वीकृति पत्र वितरित किए जांएगे। इसके अलावा सिविर सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाक्टर सुरेंद्र यादव, डीआरओ डाक्टर कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जनस्वास्थ्य अभियां.ित्रकी विभाग के कार्यकारी अभियता समीर शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।