Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पंचकूला जिला में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है।

पंचकूला, 19 अगस्त-

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पंचकूला जिला में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। इस समर्थन के लिये पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता और कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने लोगों को आभार व्यक्त किया है। उन्होनंे कहा कि खराब मौसम के बावजूद जनता में जिस गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली इस यात्रा का स्वागत किया हैं, उससे यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि जनता मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट है। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में दस की दस लोकसभा शीटों पर भारी अंतर से हुई जीत से भाजपा कार्यकर्ता पहले ही उत्साहित है और मुख्यमंत्री की इस यात्रा में उनके उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कालका से आरंभ हुई इस यात्रा का न केवल हर स्थान पर भव्य स्वागत हुआ है बल्कि स्वागत के लिये उमड़ी भीड़ ने महिलाओं व युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति भी भाजपा के प्रति जनता में बढ़ रहे विश्वास का संकेत दे रही थी। उन्होनंे कहा कि कालका, पिंजौर, अमरावती, माजरी चैंक, नाडा साहिब, रामगढ़, बरवाला, मौली तथा रायपुररानी में हर स्थान पर लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल को बड़े कटआउट अपनी घर और दुकानों पर लगाये हुए थे। यात्रा निर्धारित समय से लेट होने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और रायपुररानी में यह यात्रा सायं 4 बजे पंहुचने के बावजूद लोग हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये डटे रहे। प्रातकाल से ही तेज बारिश के बावजूद हर स्थान पर युवाओं ने दो पहिया वाहनों व यात्रा में पैदल शामिल होकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply